फतहनगर। क्षेत्र का बड़गांव बांध लगभग भर चुका है तथा लहरें इसके तट से टकरा कर हिलोंरे ले रही हैं। इस वक्त पानी की आवक जारी है तथा यह बांध कभी भी छलक सकता है।
बांध के छलकने का इंतजार कर रहे कई लोग आज सुबह ही बांध की पाल पर जा डटे हैं। हवाओं के साथ उठ रही लहरें लोगों को खूब भा रही है। 2006 के बाद यह नजारा पहली बार दिख रहा है।