उदयपुर। सावन में मंदिरों पर हिण्डोलना मनोरथ प्रारंभ हो चुके हैं। इसी के तहत श्री श्री 1008 श्री ठाकुर जी श्री जगन्नाथ स्वामी जी को एकादशी के पर्व पर विशेष सूखे मेवे से सज्जित हिंडोले में विराजित किया गया। मेवाड़ के प्रसिद्ध जगदीश मंदिर पर शयन तक श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिया। मुख्य पुजारी गजेंद्र द्वारा महाआरती की गई। मंगलवार को पुष्प और माला का श्रृंगार कर मनोरथ किया गया।