झाड़ौल । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित वूमेन अलर्ट टीम का बैनर बनाया गया जिसका अवलोकन ए एस पी अंजना सुखवाल द्वारा कर हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया गया।द यूनीवर्सल स्कूल फतहपुरा की प्रधानाचार्या नम्रता द्वारा समस्त महिला स्टाफ की उपस्थिति में हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया गया।उसके पश्चात देवस्थान विभाग की सहायक आयुक्त प्रियंका भट्ट ने भी बैनर तले हस्ताक्षर कर संस्थान की कार्यप्रणाली को सराहा।ब्राण्ड एम्बेसडर डॉ दिव्यानी कटारा ने भी संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया के कार्य की सराहना करते हुए बैनर तले हस्ताक्षर कर अभियान में पूर्ण सहयोग करने की सहमति दी।रजत पिचोलिया द्वारा भी बैनर पर हस्ताक्षर किए गए।व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया, दाखु बाई,लवीना पूर्बिया ,नवीधा व तनीष कुमार पूर्बिया द्वारा हस्ताक्षर कर अभियान को सफल बनाया गया।