उदयपुर, 9 अगस्त। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश गुप्ता के निर्देशन में शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में जनजाति बालिका छात्रावास में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। एडीजे एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने जनजाति बालिकाओं को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने एवम् नवचेतना अभियान, साइबर क्राइम से बचने के उपाय, बाल विवाह रोको अभियान, पर्यावरण सरंक्षण, निःशुल्क विधिक सहायता, राष्ट्रीय लोक अदालत अािद के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर भी मौजूद रहे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>जनजाति बालिकाओं को किया जागरूक,विश्व आदिवासी दिवस पर विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल
फतहनगर - सनवाड