कांग्रेस सरकार के कुशासन का अंत जनता करेगी : सोलंकी
किसान,बेरोजगार,महिलाओ के उत्पीड़न की जिम्मेदार गहलोत सरकार
मावली 2 जनवरी : मावली विधानसभा में भाजपा की प्रस्तावित विशाल जनाक्रोश महासभा की पूर्व तैयारियो को लेकर चित्तौड़ जिला उप प्रमुख एवं जनाक्रोश विधानसभा प्रभारी भूपेंद्र सिंह सोलंकी , उदयपुर संभाग सह प्रभारी विस्तारक अभियान एवं जनाक्रोश महासभा के जिला संयोजक चंद्रशेखर जोशी के आतिथ्य में विधानसभा आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में विधानसभा प्रभारी भूपेंद्र सिंह बडौली ने प्रस्तावित जनसभा को लेकर कार्ययोजना की चर्चा के साथ ही मंडल से लेकर शक्ति केंद्र स्तर तक के पदाधिकारियों हेतु जिम्मेदारियां बाटी।
विधानसभा प्रभारी बडौली ने कहा जनता गहलोत सरकार के कुशासन,भ्रष्टाचार से त्रस्त हे। जनाक्रोश महासभा जनता की पीड़ाओं के स्वर मुखर करेगी।
किसान,बेरोजगार और महिलाओं के उत्पीड़न की दोषी है गहलोत सरकार ।
संभाग सह प्रभारी एवं जिला संयोजक चंद्रशेखर जोशी ने कहा की प्रत्येक बूथ से जनता इस महासभा में पहुंचे ताकि सरकार के खिलाफ जनता का आक्रोश लक्षित हो ।
प्रत्येक बूथ से लक्ष्य बनाए जाए,जन संपर्क किया जाए और हर बूथ की समस्याओं के दस्तावेज तैयार कर महासभा स्थल तक लाए जाए ।
इस अवसर 3 जनवरी को विधानसभा के समस्त मंडलों की बैठक आहूत करने का निर्णय लिया गया ।
बैठक में मावली मंडल अध्यक्ष रोशन सुथार,डबोक मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह चुंडावत ,घासा मंडल अध्यक्ष रतन सिंह नुरडा,नेता प्रतिपक्ष जीवन सिंह राव,जिला परिषद सदस्य दुदा राम डांगी, मंडल महामंत्री फूलचंद कुमावत,मंडल संयोजक गोपीलाल,समेत आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।