फतहनगर. यहां के प्रसिद्ध द्वारिकाधीश मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. इस अवसर पर शाम 7:00 बजे भजन कीर्तन प्रारंभ हुए. भक्तों की भीड़ लगी रही. मंदिर में विविध झांकियां सजी. जन्मोत्सव तक कीर्तन होते रहे. रात ठीक 12:00 बजे जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मंदिर के पुजारी सत्यनारायण पालीवाल एवं कमलनयन पालीवाल ने कान्हा को लाड लड़ाए. हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की के नारों से मंदिर गूंज उठा. जन्मोत्सव के बाद महा आरती की गई तत्पश्चात पंजीरी का प्रसाद वितरण किया गया.