फतहनगर। जन्माष्टमी पर इस बार कोरोना का साया है। यही कारण है कि नगर में जन्माष्टमी कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर कहीं से भी कोई खबर नहीं है। जन्माष्टमी के अवसर पर प्रति वर्ष स्कूलों में भी विविध आयोजन होते थे लेकिन इस बार स्कूलें बंद पड़ी है तो मंदिरों में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सामान्य रूप से ही मनाया जाना है। आगामी दिनों 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम में बिना बच्चों के ही मनाया जाना है। इसके लिए भी निर्देश जारी किए जा चुके हैं।