फतहनगर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर नगर के द्वारिकाधीश को स्वर्ण पौशाक धरायी जाएगी।
द्वारिकाधीश मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शैलेष पालीवाल के अनुसार हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी द्वारिकाधीश मंदिर पर जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। 25 अगस्त को सुबह 9 बजे से मंदिर परिसर में भजन कीर्तन स्थानीय भजन कलाकारों द्वारा व दोपहर 12 बजे स्वर्ण पोशाक व स्वर्ण कँटला श्री द्वारिकाधीश को अर्पण किया जायेगा व लड्डू गोपाल को नव निर्मित स्वर्ण मुकट व चाँदी का झूला अर्पण किया जाएगा। इस अवसर पर द्वारिकाधीश व लड्डू गोपाल को छप्पन भोग धराया जाएगा। छप्पनभोग का कार्यक्रम भक्तो की उपस्थिति में धूमधाम से होगा। 26 अगस्त को रात्रि नौ बजे से संगीतमय भजन संध्या आयोजित की जाएगी। मध्यरात्रि को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की महाआरती व जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>जन्माष्टमी महोत्सव पर द्वारिकाधीश को धरायी जाएगी स्वर्ण पौशाक,छप्पनभोग का होगा आयोजन
फतहनगर - सनवाड