उदयपुर। गीतांजलि हॉस्पिटल में भर्ती बुजुर्ग महिला के ऑपरेशन के लिए दुर्लभ रक्त समूह एबी नेगेटिव की आवश्यकता थी और उदयपुर शहर के किसी भी ब्लड बैंक में यह दुर्लभ रक्त समूह उपलब्ध नहीं था तब परिजनों द्वारा रक्तदाता युवा वाहिनी के सदस्यों से संपर्क करने पर रक्तदाता युवा वाहिनी से रक्तदाता प्रभु सिंह जी व पूजा जी दुबे ने महिला हेतु रक्तदान किया। आज दोनों का एकादशी का उपवास होने के बावजूद जरूरतमंद की पीड़ा को समझा व फलाहार करने के बाद प्रभु सिंह जी ने मादड़ी से व पूजा जी ने सविना से आकर रक्तदान किया।
रक्तदाता प्रभु सिंह जी एवं रक्तवीरांगना पूजा जी का कहना है कि रक्तदान में सक्षम होना ईश्वर का उपहार है और आज एकादशी के दिन मुझे जरूरतमंद के लिए यह सेवा का मौका मिल रहा है। यह मेरे लिए प्रभु की आराधना के सामान है। , उपवास तो कभी भी किया जा सकता हे पर सेवा का यह मौेका सदेव नहीं मिलता है। पर-सेवा ही तो सच्ची प्रभु सेवा हे क्युकि हर प्राणी में प्रभु का वास है। रक्तदाता प्रभु सिंह जी का आज यह 30 वा रक्तदान है।