उदयपुर। रेल यात्रियों को अधिकाधिक यात्री सुविधाएं व ट्रेन सुविधा उपलब्ध कराने की कड़ी मे आज गाडी संख्या 12981/12982, जयपुर-असारवा-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ श्री अर्जुन लाल मीणा माननीय सांसद लोकसभा-उदयपुर द्वारा श्री कनकमल कटारा माननीय सांसद -बांसवाड़ा, श्री सी.पी. जोशी माननीय सांसद – चित्तोड़गढ़ सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और मण्डल रेल प्रबंधक श्री राजीव धनखड़ की गरिमामयी उपस्थिति में उदयपुरसिटी रेलवे स्टेशन पर सांय 5.15 बजे किया गया । इस अवसर पर उप महापौर नगर निगम उदयपुर श्री पारस सिंघवी, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बलदेव राम, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विवेक रावत तथा क्षेत्रीय प्रबंधक श्री बद्री प्रसाद स्वामी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, रेल अधिकारी और आमजन उपस्थित थे । इस आयोजन के अंतर्गत गाडी संख्या 02982, उदयपुर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा को उपस्थित मुख्य अतिथि व जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया | यह ट्रेन आज दिनांक 02.03.23 को उदयपुर से 17.15 बजे रवाना होकर 00.35 बजे जयपुर पहुचेगी। इस ट्रेन के प्रारंभ हो जाने से जयपुर और अजमेर के यात्रियों को अहमदाबाद जाने के लिए एक अतिरिक्त वैकल्पिक मार्ग व ट्रेन मिल गई है | इस मार्ग के फुलेरा, किशनगढ, अजमेर, नसीराबाद, भीलवाडा, चन्देरिया, मावली जं., राणाप्रतापनगर, उदयपुर सिटी, जावर, डूंगरपुर, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, नांदोल दहेगाम व सरदार ग्राम स्टेशनों के यात्रियों को एक और अतिरिक्त गाड़ी की सुविधा प्राप्त होगी ।
नियमित रेलसेवा गाडी संख्या 12981, जयपुर- असारवा सुपरफास्ट प्रतिदिन रेलसेवा दिनांक 03.03.23 से जयपुर से 19.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.50 बजे असारवा पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12982, असारवा-जयपुर सुपरफास्ट प्रतिदिन रेलसेवा दिनांक 04.03.23 से असारवा से 18.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.35 बजे जयपुर पहुचेगी।