फतहनगर। मित्र मण्डल सनवाड़ की ओर से जरूरतमंदों के लिए दीपावली पर मिठाई का वितरण किया जाएगा। मित्र मण्डल के राजेश चपलोत ने बताया कि पिछले छह वर्ष से मित्र मण्डल सनवाड़ के युवा सदस्य दीपावली पर जरूरतमंदों के घर पर मिठाई पहुंचा रहे हैं। इस बार भी मिठाई के 500 पैकेट तैयार करवाए गए हैं जिन्हें दीपोत्सव पर जरूरतमंदों के घरों पर प्रदान कर उन्हें दीपावली व नव वर्ष की शुभकामनाएं दी जाएगी। इस कार्य को करने के लिए मित्र मण्डल के युवा तत्पर रहते हैं।
इधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां के बाजार में खाद्य वस्तुओं के सैंपल भी लिए गए। सैंपल लिए जाने के दौरान लोगों में खासा कौतूहल रहा। सैंपलिंग लेने आए दल के अधिकारी के अनुसार यह सतत् प्रक्रिया है।