फतहनगर। पावनधाम अध्यक्ष मनोहर लाल लोढ़ा व रमेशचन्द्र लोढ़ा(सिन्दु) के सहयोग से आज महावीर जयन्ती के अवसर पर सूखी राहत सामग्री का वितरण किया गया। उक्त सामग्री धोली मगरी पंचायत के विभिन्न गांवों में वितरण की गई जिसमें आटा,दाल, खाद्य तेल,मिर्च, नमक आदि के 55 कीट का वितरण किया गया। वितरण में भाजपा घासा मंडल अध्यक्ष रतनसिंह कितावत, मंडल महामंत्री प्रकाश वैष्णव,युवा मोर्चा अध्यक्ष मदन लाल जाट,मंडल मंत्री रमेशचंद्र लोढ़ा, सरपंच तेजपाल सालवी उपस्थित थे।