मावली. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा मावली ने आज एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि वर्षा ऋतु के प्रारंभ होने से विद्यालयों के ऐसे कक्षा कक्ष जिनमें पानी टपकता है या जीर्ण शीर्ण अवस्था में है, जिनसे विद्यार्थियों अथवा स्टाफ को हानि पहुंचने की संभावना मात्र भी हो तो ऐसे कमरों में किसी भी परिस्थिति में कक्षा संचालन नहीं किया जावे. किसी भी प्रकार की घटना अथवा दुर्घटना होने पर संबंधित विद्यालय के संस्था प्रधान जिम्मेदार होंगे.