Home>>मावली>>जर्जर भवन, टपकते कमरों में पढ़ने को मजबूर छात्र-छात्राएं, ग्रामीण आक्रोशित तो विद्यालय प्रशासन लाचार
मावली

जर्जर भवन, टपकते कमरों में पढ़ने को मजबूर छात्र-छात्राएं, ग्रामीण आक्रोशित तो विद्यालय प्रशासन लाचार

फतहनगर। मावली विधानसभा क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में कक्षा कक्षों की कमी एवं उस पर जर्जर कक्षा कक्षों की स्थिति कोढ़ में खाज का काम कर रही है।
ऐसा ही मावली तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़गांव के विद्यालय भवन का हाल है। भवन की स्थिति अत्यंत जर्जर अवस्था में है। कक्षा 1 से 12 तक कुल नामांकन 406 है जबकि कक्षा कक्षों का निर्माण 60 वर्ष पुराना है,जिसके सभी कमरों में पानी टपकता है तथा दीवारों एवं पट्टियों में भी दरारें हैं। अधिक बारिश होने के कारण आज सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल गाडरी से पंचायत भवन का ताला खुलवा कर दो कक्षाओं को बिठाने की व्यवस्था की गई। एक कक्षा को स्टूल टेबल पर टपकते कक्षा कक्षा में ही बिठाया गया। इसके बावजूद छात्र संख्या अधिक होने से 2 कक्षाओं को नीम के पेड़ के नीचे खुले में बैठना पड़ा। ग्राम सभा में भी पंचायत द्वारा कई बार नए भवन निर्माण अथवा कक्षा कक्ष की मरम्मत हेतु प्रस्ताव लिया गया। विगत 7-8 वर्ष से लगातार विभाग को स्थिति के बारे में अवगत कराया जा रहा है। जर्जर अवस्था से छात्र-छात्राओं के जान माल की हानि की संभावना निरंतर बनी रहती है। ऐसे में विद्यालय प्रशासन को छात्रों की छुट्टी करने पर विवश होना पड़ता है जिससे शिक्षण कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। छात्र हित को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे कि विद्यार्थियों का अध्यापन कार्य सुचारू रूप से किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!