जयपुर। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बुधवार को जयपुर में अपने निवास स्थान पर कोरोना महामारी के कारण परेशानियों का सामना कर रहे जरूरतमंद, गरीब, बेघर एवं दिहाड़ी मजदूरों को वितरित करने के लिए भोजन के पैकेट प्रदान किए।
डॉ. कल्ला ने इस अवसर पर कहा कि विपदा की इस घड़ी में पूरे प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सभी लोगों से बढ़ चढ़कर योगदान करने की अपील की है। उनके आह्वान पर पूरे प्रदेश में ऎसे वंचित एवं कमजोर तबकों के लोगों की सहायता के लिए प्रशासनिक मशीनरी, पुलिस के जवान, सामाजिक संगठन, सरकारी कार्मिक, राजनीतिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्थाएं, दानवीर, भामाशाह और अलग-अलग वगोर्ं के लोग अनूठी पहल के साथ अपने-अपने स्तर पर मुहिम चला रहे हैं। मानवता की सेवा में वक्त की पुकार पर जुटे ऎसे सभी व्यक्ति साधुवाद के पात्र है।
देश प्रदेश