फतहनगर। केन्द्र सरकार के जल जीवन मिशन के अन्तर्गत मावली विधानसभा क्षैत्र की तेरह पंचायतों के गांवों में पेयजल के उच्च जलाशय निर्माण व पाईप लाईन बिछाने के लिये 17 करोड़ रू. की योजनायें स्वीकृत हुई है।
मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत घासा में 39.54 लाख, सांगवा में 112.25 लाख, डबोक-गाडवा व ओरडी बी में 115.63 लाख, गुडली- रेबारियों की ढाणी में 144.02 लाख, चुण्डावत खेडी में 108.73 लाख, बासनी खुर्द में 117.07 लाख, सालेरा कलां में 167.48 लाख, रख्यावल में 166.75 लाख, सरे में 198.17, लकडवास में 49.85 लाख, भैसडा कलां में 112.96 लाख, चीरवा – शिवपुरी में 125.99 लाख व भैंसडा खुर्द के लिये 111.07 लाख रू. की स्वीकृति दी गई है।
विधायक जोशी ने बताया कि केन्द्र सरकार ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत इन गांवों में घर-घर नल लगाने की योजना है, इस योजना में उच्च जलाशय निर्माण व पाईप लाईन डाली जायेगी। जोशी ने इन स्वीकृतियों के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत व सांसद् सीपी जोशी का आभार व्यक्त किया है।
Home>>मावली>>जल जीवन मिशन के अन्तर्गत मावली विधानसभा की तेरह पंचायतों के गांवों में 17 करोड़ रूपये की स्वीकृति
मावली