फतहनगर(विकास चावड़ा)। जल झूलनी एकादशी के अवसर पर मंगलवार को स्थानीय बोहरा समाज के लोगों ने भाई चारे का पैगाम देते हुए ठाकुरजी के वेवाण के स्वागतार्थ बैंड वादन किया।
कौमी लिबास में कतारबद्ध वादक यंत्रों से सज्जित युवाओं के दल ने समाज के मौतबीर लोगों के सानिध्य में मैन चौराहा पर ठाकुरजी के वेवाण के आगे बैंडवादन किया। सुमधुर ध्वनि के साथ एवं पुष्पवृष्टि के बीच किए गए इस स्वागत ने कौमी एकता की मिशाल को और मजबूत करने का काम किया है।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>जल झूलनी एकादशीः ठाकुरजी के स्वागत में बैंडवादन कर बोहरा समाज ने दिया भाईचारे का पैगाम
फतहनगर - सनवाड