-जार की संभाग स्तरीय वेबिनार होगी
फतहनगर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की उदयपुर की कार्यकारिणी का सोमवार को सर्वसम्मति से गठन किया गया। सोमवती अमावस्या के मंगल अवसर पर भगवान महाकाल के आशीर्वाद से गठित नई कार्यकारिणी ने संगठन को और भी मजबूत करने और सकारात्मक व सटीक पत्रकारिता की दिशा में बढ़ने का संकल्प व्यक्त किया।
सर्वसम्मति से निर्वाचित कार्यकारिणी में नानालाल आचार्य व भरत मिश्रा को पुनः अध्यक्ष व महासचिव चुना गया। इसके बाद कार्यकारिणी के विस्तार में भी सभी की सहमति की प्रक्रिया ही अपनाई गई। कई सदस्यों ने स्वयं आगे बढ़कर जिम्मेदारी संभालने का संकल्प भी जताया। नई कार्यकारिणी में गोपाल लोहार कोषाध्यक्ष, जयवंत भैरविया सह कोषाध्यक्ष, सुनील शर्मा उपाध्यक्ष, हेमंत सिंह चदाणा ग्रामीण क्षेत्र प्रभारी, दिनेश भट्ट सचिव, प्रिया दुबे महिला संगठन सचिव, हरीश नवलखा मीडिया प्रभारी, लक्षित लोहार सह प्रभारी मनोनीत किए गए हैं। साथ ही, सुरेश लखन, नरेंद्र कहार को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। साथ ही, वरिष्ठ पत्रकार विष्णु शर्मा हितेषी, प्रदीप मोगरा, शांतिलाल सिरोया, राजेश वैष्णव, विजय प्रकाश विप्लवी, ललित पारीख, वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रशेखर दाधीच ने जार उदयपुर के संरक्षक व मार्गदर्शक के रूप में सहमति प्रदान की है।
सर्वसम्मति से निर्वाचित अध्यक्ष नानालाल आचार्य ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष राकेश शर्मा एवं प्रदेश महासचिव संजय सैनी के निर्देश पर सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया। कई सदस्यों ने ऑनलाइन सहभागिता करते हुए सहमति प्रदान की। आचार्य ने बताया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर 27 दिसम्बर को जयपुर में प्रस्तावित प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को फिलहाल स्थगित किया गया है, जिसकी नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा ने जार उदयपुर के सदस्यता अभियान को और गति देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वर्किंग जर्नलिस्ट को संगठन से अधिक से अधिक सदस्यता दिलाने पर जोर दिया। सभी को कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए पत्रकार हित में संगठनात्मक गतिविधियां जारी रखने की जरूरत बताई। उन्होंने पत्रकार साथियों को स्वयं और अपने परिवारजनों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने पर भी बल दिया।
बैठक में सदस्यों की ओर से उदयपुर संभाग स्तर पर जार की वेबिनार का प्रस्ताव रखा गया जिसे तकनीकी रूप से अमलीजामा पहनाने की जिम्मेदारी सदस्य दिनेश हाड़ा व मीडिया प्रभारी हरीश नवलखा ने ली। इस वेबिनार में उदयपुर संभाग के जार के साथियों से पत्रकारिता के बदलते आयामों सहित पत्रकारों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में कई नए साथियों ने जार की सदस्यता ग्रहण की।
उदयपुर