चित्तौड़गढ़, अशोक गहलोत सरकार की कोविड प्रभावितों को आर्थिक सहायता देने की योजना के क्रम में चित्तौड़गढ़ जिला जार इकाई ने निम्बाहेड़ा निवासी एक पत्रकार की फ़ाइल जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार को प्रेषित की थी। जिस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता की स्वीकृति प्रदान करते हुए उक्त राशि दिवंगत पत्रकार की पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर दी है।
जार जिलाध्यक्ष विवेक वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि साप्ताहिक दिव्य राजस्थान के संपादक निम्बाहेड़ा निवासी जय कुमार अग्रवाल का 10 अक्टूबर 2020 को कोरोना से निधन हो गया था। राज्य सरकार की योजना के तहत उनकी पत्नी की ओर से जार की जिला इकाई के माध्यम से जिला कलेक्टर को आवेदन किया गया था। जार की जिला इकाई ने इस संबंध में गत सोमवार को ही जिला कलेक्टर को ध्यानाकर्षण करवाया था। जिस पर जिला कलेक्टर तारा चंद मीणा ने इसे प्राथमिकता से लेते हुए जयपुर वार्ता की थी। नतीजतन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने उक्त आवेदन पत्र पर एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता की स्वीकृति प्रदान करते हुए उक्त राशि दिवंगत पत्रकार की पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर दी है।