मावली । राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि नवनियुक्त जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा का जिला उदयपुर में पदभार ग्रहण करने पर प्रतिनिधिमंडल राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ने मेवाड़ी पगड़ी ऊपरना फूलों का गुलदस्ता भेंट कर प्रदेश महामंत्री के सानिध्य में स्वागत एवं अभिनंदन किया गया । साथ ही 2 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन जिला कलेक्टर महोदय ताराचंद मीणा एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बुनकर को दिया गया जिसमें समस्त कार्यालयों में रोस्टर रजिस्टर संधारण कर बैक लॉग भरा जाए । शिक्षा विभाग उदयपुर संभाग की इस सत्र 2021-22 की डीपीसी अंतिम सूची सभी वर्गों के लिए नियमानुसार सीटों का निर्धारण कर सूची शीघ्र जारी की जाए । शीत लहर के चलते ओमीक्रोनजेसी बीमारी से बचने के लिए बालकों को 2 पखवाड़े की ऑनलाइन पढ़ाई चलाई जाए । शहरी क्षेत्र में शैक्षणिक गतिविधियां बंद है इस तरह ग्रामीण क्षेत्र की भी ऑनलाइन पढ़ाई के आदेश किए जाए जिससे इस महामारी जैसी बीमारी से विद्यार्थियों को बचाया जा सके । इस दौरान जिला महामंत्री ओमप्रकाश मेघवाल जिला कोषाध्यक्ष दिनेश चंद्र नलवाया जिला शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि राकेश कुमार अठवाल जिला महिला मंत्री गणेशी रेगर मंजुला पदव उप महिला मंत्री सुशीला खराड़ी केसू लाल मीणा राकेश घनश्याम खटीक राजेश मुकेश आदि प्रतिनिधिमंडल उपस्थित रहा