चित्तौड़गढ़, 25 मार्च/ जिला कलक्टर चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में कोरोना वायरस को लेकर विभिन्न प्रकार की तैयारियों संबंधी बैठक ली गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा। उन्होंने कहा कि भोजन के पैकेट पैक करवा कर शहर में नि:शुल्क वितरण करवाने की कार्रवाई कराई जाएगी तथा जो भामाशाहों द्वारा खाद्य वितरण सामग्री दी गई है उन्हें पैक करा कर वितरण करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जहां से भी खाने के पैकेट आते हैं उसे आप शहर में घूमकर वितरण कराने की कार्रवाई करें तथा कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे यह सुनिश्चित करें।
उन्होंने पशुओं के लिए भी चारे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला रसद अधिकारी डेयरी उपभोक्ता, मेडिकल तथा संबंधित को निर्देश दिए कि सभी प्रकार की सामग्री के पैकेट बनाकर शहर एवं कस्बे में सप्लाई करने की कार्रवाई करायें तथा अनाउंस कराएं कि दुकानें, डेयरी, सब्जी का समय निर्धारित कर खुलवाई जायें। उन्होंने दुकानों पर ज्यादा भीड़ नहीं रहे
Home>>चित्तौडगढ़>>जिला कलक्टर ने कोरोना वायरस को लेकर विभिन्न प्रकार की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
चित्तौडगढ़