उदयपुर। होली के पर्व को ध्यान में रखते हुए बालक निराश्रित होंगे तो होम में मिलेंगे अगर घर पर मिले तो वो निराश्रित नहीं होंगे। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए ब्राण्ड एम्बेसेडर डॉ दिव्यानी कटारा द्वारा लवीना विकास सेवा संस्थान के ओपन शेल्टर होम, ओंगना में औचक निरीक्षण करने पहुंची। होली का पर्व होते हुए भी होम में पूरे तैतीस बालक व सभी स्टाफ उपस्थित मिला। डॉ दिव्यानी ने बीटी कॉटन के निराश्रित बालको संग होली मनाई। उनके साथ रजत पिचोलिया भी उपस्थित रहे। डॉ दिव्यानी ने बालको को रंग लगाया। होम के बालको ने भी डॉ दिव्यानी संग नाचते हुए ठुमके लगाए। डॉ दिव्यानी ने व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया, संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया को होली की बधाई दी। संस्थान के श्रेष्ठ कार्यशैली से वे खुश हुई और बताया कि वे जिला कलेक्टर को रिपोर्ट करेगी। बता दे कि हाल ही में जिला कलेक्टर द्वारा एक माह का राशन इन बालको के लिए खुद के खर्च से होम के बालको को पहुचाया है।