उदयपुर, 15 जून। जिला प्रमुख श्रीमती ममता पंवार की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला परिषद् सभागार में विशेष साधारण सभा में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 एवं राजीव गांधी जल संचय योजना द्वितीय चरण की डीपीआर एवं महात्मा गांधी नरेगा के श्रम बजट वर्ष 2023-24 का सर्वसम्मति अनुमोदन किया गया।
अधीक्षण अभियंता अतुल जैन ने बताया कि जलग्रहण विकास, वन, कृषि, उद्यानिकी, पीएचईडी, जल संसाधन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज व भू-जल विभाग द्वारा जिले में कुल 20 ब्लॉक के 352 गांवों में राजीव गांधी जल संचय योजना द्वितीय चरण अन्तर्गत जल संग्रहण एवं संरक्षण के कार्य यथा एनीकट, एमपीटी, डीपसीसीटी, डब्ल्यूएचएस, चेकडेम, फार्म पोण्ड, पाईप लाईन, ड्रीप/फव्वारा, पीजोमीटर, जल संग्रहण ढांचों की मरम्मत एवं वृक्षारोपण आदि कार्य करवाये जाएंगे। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 योजनान्तर्गत जिलों की 9 पंचायत समिति की 69 ग्राम पंचायतों के 178 गांवों में 83.49 करोड राशि के 3129 कार्य मार्च 2026 तक करवाए जाएंगे। तथा वर्तमान में चारागाह विकास कार्य प्रगतिरत है।
बैठक में उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने योजना अन्तर्गत अधिक से अधिक वृक्षारोपण कार्य करवाने का आह्वान किया। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलोनी खेमका ने योजना में स्वीकृत कार्यों की सूचना संबंधित जिला परिषद् सदस्यों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में उप जिला प्रमुख, विभिन्न पंचायत समितियों के प्रधान, जिला परिषद् सदस्य आदि जनप्रतिनिधिगण के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
–000–
Home>>उदयपुर>>जिला परिषद् की विशेष साधारण सभा में राजीव गांधी जल संचय योजना-द्वितीय चरण एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 की डीपीआर का अनुमोदन
उदयपुर