उदयपुर, 16 फरवरी। जिला पर्यावरण समिति की बैठक जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में गुरुवार 17 फरवरी की शाम 4.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।
समिति के सदस्य सचिव एवं उप वन संरक्षक देवेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि बैठक में पर्यावरण संरक्षण, मार्बल स्लरी निस्तारण, औद्योगिक इकाइयों एवं यातायात प्रदूषण की रोकथाम, पॉलिथीन प्रतिबन्ध, चिकित्सालयों में साफ-सफाई, अवैध बजरी खनन आदि बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।