फतहनगर। उदयपुर की जिला प्रमुख निर्वाचित होने के बाद पहली बार फतहनगर आने पर ममता कुंवर पंवार का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा यहां भावभीना स्वागत किया गया। ममता कुंवर रविवार को यहां भाजपा की चुनावी बैठक में शिरकत करने पहुंची थी। पंवार के साथ देहात जिलाध्यक्ष भंवरसिंह पंवार,विधायक धर्मनारायण जोशी,पूर्व विधायक दलीचंद डांगी आदि भी थे। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रमुख का उपरणा ओढ़ा कर सम्मान किया। भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रमुख के साथ फोटो भी खिंचवाया तथा फतहनगर पधारने पर उनका आभार व्यक्त किया।
फतहनगर - सनवाड