उदयपुर -जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,उदयपुर के एडीजे एवम सचिव कुलदीप शर्मा द्वारा लवीना विकास सेवा संस्थान, ओंगना के संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया को बीटी कॉटन के निराश्रित बालको हेतु पांच वर्षों तक बिना अनुदान श्रेष्ठ संचालन करने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एडीजे ने बताया कि वे इस संस्थान का हमेशा सहयोग करते रहेंगे।