उदयपुर। श्री बाॅडी बिल्डिग एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला स्तरीय बाॅडी बिल्डिंग एण्ड मेन फिजिक प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।
सचिव निजामुद्दीन खान ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री फुलसिंह मीणा, उदयपुर ग्रामीण विधायक व संरक्षक श्री तख्तसिंह शक्तावत व अतिथि भीमसिंह थे।
इस प्रतियोगिता के आयोजन सचिव मोहित जैन ने बताया कि सीनियर मिस्टर उदयपुरश्री का खिताब जलाल नाजिब को मिला, वही जुनियर में युवराजसिंह चैहान और मास्टर में भूपेन्द्र व्यास ने खिताब अपने नाम किया व सीनियर मसल मेन मो. तबरेज और बेस्ट पोजर तोशिफ लान व जुनियर में मसल मेन तोशिफ ओर बेस्ट पोजर मो. अनीश ने खिताब अपने नाम किया ।