फतहनगर। आरएससीईआरटी उदयपुर के निर्देशानुसार वार्षिक जिला स्तरीय विज्ञान मेला-2021 इस सत्र मे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वर्चुअल मोड पर 8 फरवरी से 10 फरवरी तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोवर्धन विलास, उदयपुर मे आयोजित किया जाएगा। प्रथम बार विज्ञान मेला वर्चुअल मोड पर आयोजित होने के कारण आज जिला स्तरीय आमुखीकरण बैठक आयोजित की गयी। बैठक का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोवर्धन विलास, उदयपुर मे किया गया। आमुखीकरण बैठक में संयुक्त निदेशक शिवजी गौड, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय पुष्पेन्द्र शर्मा, सहायक निदेशक नरेन्द्र टाॅक, अतिरिक्त परियोजना समन्वयक (समसा) मुरलीधर चैबीसा, समन्वयक एवं प्रधानाचार्य राउमावि गोवर्धन विलास, उदयपुर सुरेन्द्रसिंह धाबाई आदि उपस्थित रहे। संयुक्त निदेशक गौड ने आमुखीकरण बैठक मे आरएससीईआरटी द्वारा प्रदत्त निर्देशों के साथ कोरोना गाइडलाइन्स की अनुपालना के लिये निर्देशित किया। सहायक निदेशक नरेन्द्र टाॅक ने जिला स्तरीय विज्ञान मेले मे होने वाली गतिविधियों को संक्षेप मे बताया। कार्यक्रम का संचालन मनोज पाठक ने किया तथा धन्यवाद श्रीमती नीलिमा शर्मा ने ज्ञापित किया।