उदयपुर। शिक्षा विभाग द्वारा यहां के राजकीय गुरू गोविन्द सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय मेे आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकोे का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में श्री रामचन्द्र पालीवाल (व.अध्यापक, रा.उ.मा.वि. चारगदिया ब्लॉक भीण्डर), श्री हरिसिंह राजपूत (अध्यापक रा.प्रा.वि. केेसरसिंह जी का गुढ़ा, ब्लॉक सायरा), श्री सतीष चौधरी (षारीरिक षिक्षक, रा.उ.प्रा.वि. झंझेला, ब्लॉक मावली), श्री दुर्गाराम मुवाल (अध्यापक, रा.उ.प्रा.वि. पारगिया ब्लॉक फलासिया) को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एंजिलिका पलात (संयुक्त निदेषक, उदयपुर
मण्डल थी जबकि अध्यक्षता ओमप्रकाष आमेटा, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी
उदयपुर ने की। विषिष्ठ अतिथि मुकेष पालीवाल, जिला षिक्षा अधिकारी, मुख्यालय,
उदयपुर थे। सहायक निदेषक नरेन्द्र्र टांक, ए.डी.ई.ओ. मुरलीधर चौबीसा,
गगन चौबीसा, पंचायती राज षिक्षा संध केे प्रदेषाध्यक्ष शेरसिह चौहान एवं वार्ड 10 के पार्षद गिरिष भारती आदि बतौर अतिथि उपस्थित थे। साथ ही स्थानीय विद्यालय के छात्र राजवीर यादव,श्रवण गमार, मनित पवंार, हिम्मत कुमार मीणा ने जिला स्तरीय खेलकूूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कांस्य एंव रजत पदक प्राप्त किया जिन्हें भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत एवं ंधन्यवाद प्रधानाचार्य डा. ईषा धर्मावत ने किया। कार्यक्रम की जानकारी सहायक निदेषक नरेन्द्र टांक द्वारा दी गई। मंच संचांलन हिमषंकर देखावत एवं श्रीमती स्नेहलता जैन द्वारा किया गया।
उदयपुर