Home>>देश प्रदेश>>जिला स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम आयोजितः46 बेटियों को मिली स्कूटी की सौगात
देश प्रदेश

जिला स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम आयोजितः46 बेटियों को मिली स्कूटी की सौगात

डूंगरपुर। राज्य सरकार की विभिन्न योजनान्तर्गत जिले की 46 बेटियों को उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करते हुए स्कूटी की सौगात दी गई।
बुधवार को वरदान उच्च माध्यमिक विद्यालय डंूगरपुर में आयोजित जिला स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) डॉ. शंकर यादव, कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यमंत्री असरार अहमद, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजीव द्विवेदी, उप जिला प्रमुख सुरता परमार, पूर्व उप जिला प्रमुख प्रेम कुमार पाटीदार, प्रधान डंूगरपुर कांता देवी कोटेड, समाज सेवी भरत नागदा, पूर्व जिला परिषद सदस्य बालकृष्ण परमार, नानुराम माली, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अमृतलाल कलाल, सहायक निदेशक जनसम्पर्क छाया चौबीसा, प्रधानाचार्य महारावल हरीश रोत, प्रधानाचार्य किशनलाल गर्ग उमावि अशोक भट्ट, प्रधानाचार्या देवेन्द्र बालिका दीपिका द्विवेदी, प्रधानाचार्य टाउन उमावि रेणुका शर्मा एवं वरदान उमावि संस्थापक सुभाष जैन मंचासीन रहें।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ शंकर यादव ने कहा के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रतिस्पर्धा के इस दौर में गरीब बच्चों को भी वैश्विक मुख्यधारा से जोड़ने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी अंग्रेजी विद्यालय खोलकर बड़ी सौगात दी है। उन्होंने इस हेतु मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया तथा राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही शैक्षिक योजनाओं का लाभ उठाते हुए अभिभावकों से बच्चों को विशेषकर बेटियों को भी शिक्षा से जोड़कर जीवन में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है और इसी से अच्छे-बुरे की पहचान करने की निर्णय क्षमता विकसित होती है। इसलिए लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भी शिक्षित होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि वागड़ क्षेत्र में प्रतिभाओं को मार्गदर्शन की आवश्यकता है, ऐसे में सही मार्गदर्शन करते हुए बच्चों को उच्च लक्ष्य की ओर अग्रसर करें।
इससे पूर्व उप जिला प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में शिक्षा का क्षेत्र भी बहुत प्रभावित हुआ है। ऐसे में हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है कि बच्चों को पूरा अवसर प्रदान कर सहयोग एवं मार्गदर्शन करते हुए उन्हें आगे बढ़ाएं।
इस अवसर पर उप जिला प्रमुख सुरता परमार ने बेटियों को शिक्षा से जोड़कर उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अमृतलाल कलाल ने स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम में विभिन्न योजना अंतर्गत लाभान्वित होने वाले बालिकाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर वरदान उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक सुभाष जैन ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में संस्कारों को रोपित करना भी बहुत जरूरी है, जिससे बच्चा सही दिशा में जीवन में आगे बढ़े।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी अवॉर्ड योजना 2019 एवं 2020 के तहत 40 बालिकाओं को, सामान्य ईडब्ल्यूएस योजना के तहत पांच बालिकाओं तथा गांधी विचार मंथन योजना के तहत एक बालिका को स्कूटी प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए किशनलाल गर्ग उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधान अशोक भट्ट ने कहा कि अगर दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्प है तो लक्ष्य निश्चित है, ऐसे में हर बेटी उच्च लक्ष्य तय करते हुए जीवन में आगे बढ़े। कार्यक्रम का सफल संचालन कुलदीप सिंह बनकोडा ने किया। इस अवसर पर साक्षरता सहायक परियोजना अधिकारी भूपेन्द्र सिंह देवला, प्रधनाध्यापक महेश व्यास, जितेन्द्र मेघवाल, योगेश भट्ट, योगेश डामोर, संस्था प्रधान सौरभ जैन, प्रियकांत चौबीसा सहित समस्त विद्यालय कार्मिक एवं अभिभावक मौजूद रहें।
इन्हें मिली सौगातः
सिद्वी मेहता, जेनब साईकिल, शिवानी तेली, माया रेबारी, अंजली यादव, हेमा मीणा, सोनल चुण्डावत, हिना पाटीदार, सलोनी सिंह चौहान, जेहरा, पारगी सुथार, ज्योति कुमारी, रीतु यादव, चंद्रिका अहारी, करिना कटारा, रीतु राव, सृष्टि परमार, दिया जैन, रितिका पटेल, दक्ष यादव, सुहानी कलासुआ, भाविका, महिमा जोशी, मनीषा गवारिया, निशा रोत, मानसी शाह, रविना जोशी, मधु दमामी, मुस्कान मोची, दिव्यानी मीणा, अर्पिता पाटीदार, अमातुल्लाह पीठ, सायबा पठान, डिम्पल शर्मा, अंजली बुनकर, धर्मिष्ठा कोटेड, स्वाती पटेल, अर्पिता लबाना, संजना जैन, रीना पटेल, शेरनी जैन, ख्वाहिश जैन, दिव्या चौहान, प्राची पण्ड्या, काव्या पण्ड्या एवं यशस्वी राठौड़ को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!