फतहनगर। फतहनगर जीनगर समाज की आयोजित बैठक में सर्व सहमति से चुनाव प्रक्रया की जिसमे घनश्याम जीनगर को नगर अध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा पांच सदस्यो का चुनाव किया जिसमे उपाध्यक्ष भावेश गोयल, मन्त्री केलाश सोनगरा, सचिव पुष्कर गोयल,कोषाध्यक्ष सुरजमल पिडियार को नियुक्त किया गया। कार्यकारिणी सभी वरिष्ठजनों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से गठित हुई। दूसरी बैठक अति शीघ्र रखकर समाज में अच्छे कार्यों के लिए प्रस्ताव लेने की बात रखी। नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का सभी ने स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही बैठक का समापन किया गया।