फतहनगर। राजस्थान सरकार, देव नारायण बोर्ड मंत्री जोगेंद्र सिंह अवाना का सोमवार को ज्ञान एकेडमी एंड लाइब्रेरी फतेहनगर- सनवाड़ पर आगमन हुआ जहां पर समाजसेवी प्रभुलाल धाभाई द्वारा उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया गया। मंत्री अवाना ने लाइब्रेरी में पढ़ने वाले विद्यार्थियो से मुलाकात की तथा उनसे वार्तालाप कर उनकी समस्याएं सुनी। मंत्री के एडवोकेट राजेश गुर्जर, जगदीश गुर्जर (भीमल), राजेश (शाहपुरा), हेमेंद्रसिंह (साकरिया खेड़ी) उपस्थित थे।
फतहनगर - सनवाड