फतहनगर। नगर के एक ज्वैलरी व्यवसायी ने गलती से अधिक प्राप्त चांदी की राशि विक्रेता व्यवसायी को प्रदान कर ईमानदारी का परिचय दिया।
ज्वैलरी व्यवसायी मुकेश पाराशर ने एक जने से दो किलो चांदी का सौदा किया तथा चांदी की पैक थेली भी प्राप्त कर ली। उसी चांदी को जब पाराशर ने दूसरे व्यवसायी को देने के लिए तौल करवाया तो चांदी तीन किलो से भी अधिक निकली। पाराशर ने ईमानदारी से अधिक प्राप्त एक किलो चालीस ग्राम चांदी का पैसा उस व्यक्ति को लौटाया जिससे उसने चांदी प्राप्त की थी। इस ईमानदारी की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।
