फतहनगर. मावली क्षेत्र के कृषि अधिकारियों की विगत 2 दिनों से रातों की नींद गायब कर रखी है टिड्डीयो ने. वही ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी फसल को लेकर किसानों में चिंता हैं कि कहीं इसका उपचार नहीं हुआ तो पशुओं को क्या खिलाएंगे . इस क्षेत्र में कपास मूंगफली जवार बाजरा और रिजका के साथ-साथ बहुत से किसानों ने सब्जी भी लगा रखी है. जिस कारण टिड्डी दल 2 दिन से मावली तहसील के फतेह नगर क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं जो हवा के रुख परिवर्तन होने पर दूर निकल जाती हैं. वही हवा के रुख परिवर्तन से उन्हें तहसील क्षेत्र में आ जाती हैं। शनिवार को मावली तहसील के चंगेरी दुधालिया में रात्रि विश्राम रहा जिस पर काफी वनस्पति और फसलों को चट कर गई. रविवार को भी दिनभर इंटाली बड़गांव मोरजई उदा खेड़ा खेड़ा रोहिडा भीला खेड़ा आदि गांव के ऊपर घूमती रही. फसलें चट करती रही. किसान भरी दुपहरी में अपने खेतों की ओर दौड़ पड़े. खाली पीते बजाते हुए उन को भगाया और हवा के चलते यह वल्लभनगर क्षेत्र के कानोड़ तक पहुंच गई. वहीं शाम ढलते ढलते टीडीयो का एक दल कपासन के मुरला क्षेत्र से बड़गांव की तरफ आया जो फतहनगर इंटाली मुख्य सड़क के पास ईट भट्टे के पास करीबन 3 – 4 किलोमीटर क्षेत्रफल में इन्होंने रात्रि विश्राम के लिए उतरी जिन पर कृषि पर्यवेक्षक राधेश्याम जाटोलिया ने बराबर निगाहें बनाए रखी और उच्च अधिकारियों को अवगत कराते रहें. उसके बाद सर्च ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए कृषि विभाग के करीबन 20 कृषि पर्यवेक्षक चार ट्रैक्टर स्प्रे मशीन एक फायर ब्रिगेड दो बोलेरो फोग मशीन है व दो पानी के टैंकर मैं दवाई मिलाकर तैयार कर रात्रि 3:00 बजे से दवाई का छिड़काव किया गया जो सुबह 9:00 बजे तक चलता रहा. इस दौरान कृषि विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर सवेरे 5:00 बजे पहुंचे उपनिदेशक कृषि विस्तार जिला उदयपुर डॉक्टर के एन सिंह कृषि अधिकारी रोशन लाल डांगी कृषि अधिकारी मिताली राठौड़ टिड्डी नियंत्रण दल के डॉक्टर एम शर्मा सहायक कृषि अधिकारी मावली जगदीश चंद्र आमेटा कृषि अधिकारी फतहनगर राधेश्याम जाटोलिया सहायक कृषि अधिकारी मावली प्रथम कुलदीप सिंह समस्त कृषि विभाग के फील्ड स्टाफ मावली ब्लॉक बडगांव सरपंच सहित कई ग्रामीण इस दौरान मौजूद रहे.