फतहनगर। राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद के बैनर तले कलेक्ट्रेट सर्किल जयपुर पर विगत चार दिनों से रेसा के बैनर के तले चल रहे अनशन में उदयपुर जिला अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र टाक के नेतृत्व में सात सदस्यीय दल ने उपस्थित होकर अनशनकारियों एवं रेसा के कार्यकर्ताओं को संबल प्रदान किया। डॉ. नरेंद्र टाक ने बताया कि विगत कुछ समय से सरकार की तुष्टीकरण की नीति के चलते एक वर्ग विशेष को बिना किसी नीतिगत पक्ष के होते हुए भी केवल बहुसंख्यक तानाशाही की तरह अवांछित लाभ जो दिया गया उसके चलते आज इनकी मांगे बढ़ती जा रही है और राज्य में शिक्षा सेवा के अधिकारी प्रधानाध्यापक पद का धीरे धीरे अस्तित्व समाप्त होकर शिक्षा सेवा के अधिकारियों का मनोबल गिर रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि राज्य सरकार को तत्काल इस समस्या का हल निकालते हुए राज्य में इस समस्या के चलते हो रही शैक्षिक अव्यवस्था को समाप्त करने का प्रयास किया जाना चाहिए। इस अवसर पर धरना स्थल के मंच से जिला महामंत्री मुकेश पंड्या एवं जीवन मेघवाल ने भी संबोधित करते हुए अन्याय पूर्ण व्यवस्था का शीघ्र तर्कसंगत हल निकालते हुए लीनियर चैनल लागू करने की मांग की। उदयपुर के सात सदस्यीय दल में डॉ. नरेंद्र टाक सहित जिला महामंत्री मुकेश पंड्या,देवेंद्र मेघवाल, जीवन मेघवाल, भरत आमेटा, मोहन मेघवाल, विजेंद्र कविया आदि शामिल हुए।