डबोक ।देश के प्रथम तीनो सेनाओं के प्रमुख चीफ़ ऑफ डिफेंस जनरल विपिन रावत ,उनकी धर्मपत्नी समेत सेना के अधिकारियों व जवानों का निधन राष्ट्र के लिये अपूरणीय क्षति है । भाजपा उदयपुर देहात के तत्वावधान में देश के महान सेनानायक सीडीएस जरनल विपिन रावत उनकी धर्मपत्नी समेत सेना के सभी अधिकारियों के निधन पर शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन डबोक मंडल द्वारा किया गया ।