फतहनगर। मावली उपखंड की ईन्टाली ग्राम पंचायत में आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी के साझे मे चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशन मे वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव पर आमजन को डिजिटल माध्यम से वार्ता का आयोजन कर केंद्र परिसर को सेनेटाइज किया गया।
फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार सोशल डिस्टेंस के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. अभिषेक चैबीसा द्वारा संवाद में राष्ट्रीय महामारी कोरोनावायरस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार संवाद किया गया। बीमारी का प्राथमिक लक्षण पर चर्चा करते हुऐ समुदाय को कैसे बचाने की आमजन अपील की गई। इस बीमारी से स्वयं तथा दूसरों को बचाव के लिऐ भारत सरकार के निर्देशों का पालन करने की अपील की।
इस अवसर पर केसराम पुष्करना ( एडवांस पेस्टिसाइड्स) द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर को सेनेट्राइस किया गया।
मावली