डूंगरपुर। ऊर्जा राज्य मंत्री एवं डूंगरपुर जिले के प्रभारी श्री भंवर सिंह भाटी ने मंगलवार को बेणेश्वर धाम पहुंच कर दर्शन किए तथा पूजा अर्चना की। उन्होंने राधा कृष्ण मंदिर में दर्शन कर राज्य में खुशहाली अमन- चौन एवं आरोग्यता के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर उन्होंने धाम पर मौजूद ट्रस्टी एवं प्रन्यास बोर्ड से जुड़े लोगों से बातचीत की। उन्होंने संवाद करते हुए बेणेश्वर धाम विकास के बारें में जानकारी ली। साथ ही वहां चल रहे विकास कार्यों की भी जानकारी ली।
Home>>देश प्रदेश>>डूंगरपुर प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी ने बेणेश्वर धाम में की पूजा अर्चना, राज्य की खुशहाली के लिए की प्रार्थना
देश प्रदेश