उदयपुर ।
दादा साहब फाल्के आइकन अवार्ड फिल्म की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस पीस अवार्ड 2022 से सम्मानित मॉडल डॉक्टर दिव्यानी कटारा का आज उदयपुर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया उनके स्वागत हेतु एयरपोर्ट पर परिवारजन सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक मनीषा भटनागर, तंबाकू एवं फ्लोरोसिस कार्यक्रम समन्वयक सोनिया चौहान एवं सपना चौधरी सहित मीडिया कर्मी एवं उनके फैंस मौजूद रहे।
एयरपोर्ट से सीधा कलेक्टर आवास पहुची मॉडल दिव्यानी कटारा का वहाँ पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी एवं कोटड़ा सीडीपीओ गरिमा उपाध्याय द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि आदिवासी अंचल के एक छोटे से गांव की रहने वाली व मॉडलिंग के क्षेत्र में कई मुकाम हासिल कर चुकी यूथ आइकॉन डॉ दिव्यानी कटारा को उदयपुर जिले के आदिवासी आंचल में घटते लिंगानुपात पर लोगों को जागरूक करने एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम से जुड़ने हेतु आग्रह किया गया है।
डॉ दिव्यानी अभी जिला कलेक्टर की अभिनव पहल मिशन कोटडा से जुड़ी हुई है जहाँ वो आदिवासी क्षेत्र में बालिकाओ को आगे बढ़ने एवं उन्हे प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है।
मूलतः डूंगरपुर जिले की रहने वाली डॉ दिव्यानी कटारा आदिवासी अचल की पहली ऐसी मॉडल है जिन्होंने मॉडलिंग के क्षेत्र में अभी तक 18 से अधिक नेशनल एवं इंटरनेशनल अवार्ड हासिल किए हैं।
डॉ दिव्यानी ने जिला कलेक्टर श्री ताराचंद मीणा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके सौभाग्य की बात है कि जिला कलेक्टर महोदय ने उनको आदिवासी अचल में बेटियों को बचाने एवं उनको आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए एक यूथ आईकॉन के रूप में चुना है।