कपासन (लालचंद सोनी)। राजीव गांधी युवा क्लब के अध्यक्ष डॉ.ललित बोरीवाल ने युवाओ के वेक्सीन लगवाने के लिए 51 हजार रुपये का चैक जिला कलक्टर को सौपा। राजीव गांधी युवा क्लब के प्रवक्ता पवन शर्मा के अनुसार युवाओं को वेक्सीन टीकाकरण के लिए मुख्यमंत्री के आह्वान पर चितौडगढ़ के पुर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जाडावत की प्रेरणा से जिला कलक्टर ताराचंद मीणा को 51 हजार रुपये का चैक भेट किया। इस अवसर पर डॉ. ललित बोरीवाल, पुर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जाडावत, ब्लाक कांग्रेस कमेटी कपासन के पूर्व अध्यक्ष दिनेश चास्टा,एडवोकेट पवन शर्मा उपस्थित थे। इसके साथ ही कोविड 19 की विशेष परिस्थितियों में राजीव गांधी युवा क्लब अध्यक्ष डॉ.ललित बोरीवाल विगत एक माह से जरूरतमंदों को राशन किट एवं 21 मई से निःशुल्क भोजन व्यवस्था में घर- घर जाकर भोजन पैकेट की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। जिसके तहत 1500 राशन किट तथा 2500 भोजन पैकेट वितरित किये जा चुके हैं।
चित्तौडगढ़