उदयपुर, 15 दिसंबर। प्रदेश के पत्रकार, लेखक और साहित्यकारों की वैचारिक क्रांति के मंच ‘राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम‘ की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जारी मुहिम के तहत 17 दिसंबर 2022 शनिवार को हिंदी पत्रकारिता के पुरोधा डॉ. भंवर सिंह सुराणा की स्मृति में परिचर्चा और सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
फोरम के सचिव गिरीश पालीवाल ने बताया कि संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार अनिल सक्सेना के मार्गदर्शन में उदयपुर की विज्ञान समिति सभागार में ‘हमारी पत्रकारिता की विरासत एवं नवीन युग की चुनौतियाँ‘ विषय पर परिचर्चा आयोजित की जाएगी एवं देशभर से लगभग 15 लोगों का अभिनंदन किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक शकुन्तला सरूपरिया ने बताया कि मुख्य अतिथि सुखाडि़या विश्वविद्यालय के वीसी डॉ.आई.वी. त्रिवेदी और विशिष्ट अतिथि महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वीसी डॉ. अजीत कुमार, जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के वीसी डॉ. शिव सिंह सारंगदेवोत, आईएएस डॉ.टीकम बोहरा ‘अनजाना‘, राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष दुलाराम सहारण, समाजसेवी रेखा राठी, विश्व हिंदी परिषद के महासचिव डॉ. विपीन कुमार नई दिल्ली, और उमेश वीर विक्रम सिंह नई दिल्ली होंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार अनिल सक्सेना करेंगे। राष्ट्रीय कवि और साहित्यकार दिनेश सिंदल जोधपुर विषय प्रवर्तन करेंगे एवं विषय पर बीज वक्तव्य वरिष्ठ पत्रकार डॉ. उरूक्रम शर्मा जयपुर देंगे।
इन्हें मिलेगा विशिष्ट विभूति सम्मान
इस अवसर पर ‘विशिष्ट विभूति सम्मान‘ पूर्व आईएएस मनोज शर्मा जयपुर, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. कमलेश शर्मा उदयपुर, दिनेश दीवाना भीलवाड़ा, राजेश भाटिया उदयपुर, पुष्पा सिंह उदयपुर, डॉ. मनोज जैन उदयपुर, मंजर गोरखपुरी नई दिल्ली, डॉ.आनंद गुप्ता उदयपुर, श्रद्धा गट्टानी उदयपुर, राजकुमार राजन कपासन, कनक लता गौर कानपुर, रविंद्र सिंह मुंबई, सोनिया ‘अक्स‘ पानीपत, डॉ.राखी सिंह कटियार बड़ौदा एवं शिवम झा ‘कबीर‘ नई दिल्ली को प्रदान किया जाएगा।
राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के द्वारा दिल्ली सहित प्रदेश के जयपुर, अजमेर, ब्यावर, दौसा, प्रतापगढ़, धरियावद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, भरतपुर, जोधपुर, कोटा, अलवर, माउन्ट आबु, जैसलमेर, उदयपुर सहित कई क्षेत्रों मेें विभिन्न विषयों पर पत्रकारिता और साहित्यिक गोष्ठियां, सेमिनार और परिचर्चाएं आयोजित की गई है। वर्तमान में प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
Home>>उदयपुर>>डॉ. भंवर सिंह सुराणा की स्मृति में राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम की परिचर्चा 17 को, ‘हमारी पत्रकारिता की विरासत एवं नवीन युग की चुनौतियां‘ विषय पर होगी चर्चा
उदयपुर