https://www.fatehnagarnews.com
By madhusudan pareek.
फतहनगर। शिवरात्रि के अवसर पर मावली तहसील के ढूंुंढिया पंचायत क्षेत्र के नांदोली खुर्द स्थित नीलकंठ महादेव प्रांगण में आज तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ मावली विधायक धर्म नारायण जोशी द्वारा यज्ञ हवन कर प्रारंभ किया गया। इस दौरान ढूंढिया पंचायत के सरपंच मेहता डांगी,नेगडिया सरपंच, इंटाली सरपंच अनु मेनारिया सहित शिवरात्रि महोत्सव व नीलकंठ महादेव विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष विष्णु प्रसाद लोहार, वर्तमान अध्यक्ष शंकर लाल गाडरी सहित अन्य आसपास के गांव से ग्रामीण उपस्थित थे। विधायक ने बताया कि विकास के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आएगी और किसी भी स्त्रोत से पैसा लाएंगे लेकिन जनता के बताए गए काम पूर्ण होंगे। इस दौरान अंबालाल मेनारिया, ललित सिंह भाटी, सोहनलाल लोहार, बालूलाल गाडरी, जगदीश चंद्र लोहार सहित कई व्यक्ति उपस्थित थे।
मंदिर परिसर को भव्य रोशनी से रंग बिरंगी पन्नियों एवं टेंट के रंग-बिरंगे कपड़ों से डेकोरेशन किया गया। वही चारों तरफ फूलों से भी सजाया गया। रात्रि में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी रहेगा यह मेला 3 दिन तक चलेगा। अंतिम दिन दोपहर 3बजे 23 तारीख को लॉटरी निकाली जाएगी। शिवरात्रि पर इंटाली में भी विभिन्न शिवालयों पर भव्य रोशनी से सजाया गया । भक्तगण सुबह से ही शिवालयों में दर्शन कर नारियल अगरबत्ती का प्रसाद चढ़ा रहे हैं तो कई शिवालयों में रात्रि को भजन कीर्तन भी किया जाएगा। इंटाली स्थित हनुमान अखाड़े में स्थित शिवालय पर पिपलेश्वर महादेव मंदिर व मठ स्थित महादेव जी के स्थानों पर भव्य विद्युत रोशनी की व्यवस्था की गई है।