फतहनगर.ग्राम पंचायत ढूंढिया में असहाय, अपाहिज, गरीब तबके के लोगों को भामाशाह द्वारा ड्राई राशन खाद्य सामग्री का भामाशाह शंकर प्रसाद गाडरी नान्दोली खुर्द द्वारा वितरण किया गया . साथ में PEEO गोपाल मेनारिया के निर्देशानुसार निगरानी दल ने ढुढीया ,नान्दोली खुर्द, किरखेड़ा ,डांगीखेडा, रोहीडा ,भीलाखेडा, उदामन्राखेडा, कालबेलिया बस्ती आदि जगह पर जाकर साम्रगी का वितरण किया . शम्भु सिंह सचिव, पुर्व उपसरपंच ललित सिंह भाटी , लिपिक संग्राम सिंह , कृषि पर्यवेक्षक राधेश्याम , अमरचंद जाट,उकार गाडरी, युवा नेता बोतलाल जाट व अन्य ग्रामीणों के साथ सामग्री का हर गांव गांव जाकर 35 गरीबो परिवारों के घर घर पर वितरण किया गया !