Home>>उदयपुर>>तंबाकू नियंत्रण को लेकर किए प्रयासों की हुई सराहना, मिशन निदेशक एनएचएम ने प्रशस्ति पत्र देकर किया उत्साहवर्धन
उदयपुर

तंबाकू नियंत्रण को लेकर किए प्रयासों की हुई सराहना, मिशन निदेशक एनएचएम ने प्रशस्ति पत्र देकर किया उत्साहवर्धन

उदयपुर, 14 जून
तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तंबाकू सेवन की रोकथाम एवम जनता में जागरूकता फैलाने हेतु राज्य स्तर से जारी 100 दिवसीय कार्ययोजना के जिले में सफल क्रियान्वन को लेकर आज जयपुर में आयोजित कार्यशाला में भूरी भूरी प्रसंशा हुई। मिशन निदेशक डॉ जितेंद्र सोनी ने जिला समन्वयक सोनिया चौहान को कार्यक्रम के सफल कियानवन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।
गौरतलब है की जिले भर में इन 100 दिनो के अंतर्गत तंबाकू सेवन नहीं करने एवम् जनजागरुकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमे रैली आयोजन, नारा लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता, चालान काटने की कार्यवाही इत्यादि के जरिए आमजन को तंबाकू सेवन ना करने एवम् न ही करने देने हेतु जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!