Home>>फतहनगर - सनवाड>>तारावट मे हिन्दुस्तान स्काउट टीम द्वारा हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राज्य मुख्यालय उदयपुर के आव्हान पर एक पेड़ देश के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
फतहनगर - सनवाड

तारावट मे हिन्दुस्तान स्काउट टीम द्वारा हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राज्य मुख्यालय उदयपुर के आव्हान पर एक पेड़ देश के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

वल्लभनगर. ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तारावट मे हिन्दुस्तान स्काउट टीम द्वारा हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राज्य मुख्यालय उदयपुर के आव्हान पर एक पेड़ देश के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपप्रधानाचार्य रोहित कुमार दवे ने की । इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य रोहित कुमार दवे ने बताया कि पृथ्वी के बढ़ते हुए तापमान को नियंत्रित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पेड़ पौधे लगाया जाना आवश्यक है । इस अभियान मे स्काउट टीम द्वारा किए गए श्रमदान और सेवा कार्य की सराहना करते हुए संभाग सचिव हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड मदनलाल वर्मा ने बताया कि स्काउट हमेशा देश सेवा, समाजसेवा, जनसहयोग, और वृक्षारोपण कार्यक्रम, जैसे पुनीत कार्यों में बढ़ चढ़कर अपनी भागेदारी निभाते हैं । इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार के छायादार और फलदार 251 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर स्काउट स्टूडेंट्स द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किए जाने पर स्काउट प्रभारी उदयसिंह गुर्जर ने सभी विद्यालय स्टॉफ और स्काउट स्टूडेंट्स को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया । इस दौरान प्रथम सहायक सोहन सिंह भागरोट , सुरेंद्र सिंह गुर्जर, यूथ और इको क्लब सह प्रभारी हरीश मीणा, अनीता डांगी, श्रवण कुमार, शिवराम गुर्जर, स्काउट टीम ट्रुप लीडर अंकित गुर्जर, विशाल जाट, हितेश वैष्णव, मनीष डांगी, कुलदीप डांगी, हरीश सेन, नमन माली, पंकज, यश साहू, प्रेमचंद डांगी, चेतन डांगी, विजेंद्र , ईश्वर डांगी, मनदीप, विष्णु, राहुल डांगी, सहित कई स्काउट स्टूडेंट्स मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!