फतहनगर। ईंटाली में सायं 06.30 बजे अचानक मौसम का मिजाज बदला और देखते ही देखते तूफानी हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गयी। जैसे ही तूफानी हवाए शुरू हुई बिजली भी गुल हो गयी। कई जगह छप्पर,टिन शेड एवं पेड़ धराशायी हो गए। लदानी में तेज हवा के साथ बारिश व ओले गिरे। दिन भर तेज गर्मी के बाद सायं बारिश के बाद हवा में आईं नमी से पशु पक्षियों व प्राणियों को राहत मिली। तेज बारिश करीब आधा घंटे तक जारी रहने से पानी बहने लगा। तूफान के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। फतहनगर में देर शाम तक भी बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी।