फतहनगर. शनिवार की शाम चली तूफानी हवाओं ने फतेह नगर क्षेत्र में काफी कोहराम मचाया है. अनेक स्थानों पर दर्जनों पेड़ जमींदोज हो गए. फतहनगर से चंगेरी मार्ग पर विशालकाय नीम का वृक्ष सड़क पर आ गिरा. इससे पूरा मार्ग अवरुद्ध हो गया. फिलहाल इस मार्ग पर दो पहिया वाहन ही गुजर पा रहे हैं. चार पहिया वाहन श्री कृष्ण महावीर गौशाला के पीछे से होकर गुजारे जा रहे हैं. कल शाम 6:30 गुल हुई बिजली 12 घंटे बाद भी अब तक बहाल नहीं हो पाई है. विद्युत आपूर्ति ठप्प हो जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.