फतहनगर. शनिवार की शाम नगर में चली तूफानी हवाओं ने चंगेरी मार्ग पर अग्रसेन वाटिका के ठीक सामने एक पेड़ को गिरा दिया. यह विशालकाय पेड़ सड़क पर आ गिरा तथा इसने बिजली की लाइन को भी चपेट में ले लिया जिससे बिजली गुल हो गई. जिस वक्त यह पेड़ सड़क पर गिरा उस वक्त आसपास कोई नहीं था अन्यथा जनहानि हो सकती थी. पेड़ गिरने की एवं बिजली बंद होने की सूचना पाकर बिजली विभाग से कर्मचारी पहुंचे तथा उदासी आश्रम से आगे की बिजली बंद करके पुनः विद्युत आपूर्ति प्रारंभ की. पेड़ सड़क पर पड़ा रहा तथा लोग मार्ग बदलकर निकलते रहे. रविवार सुबह तक भी यह पेड़ सड़क पर पड़ा रहा. अब तक इसे हटाने की कोई कार्यवाही नहीं की गई.