फतहनगर. मौसम विभाग द्वारा जारी तूफान की चेतावनी तथा आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान सरकार से प्राप्त है चेतावनी के अनुसार राज्य के कुछ जिलों में तूफान से प्रभावित होने की चेतावनी दी गई है। मावली तहसीलदार रतन लाल कुमावत ने तहसील क्षेत्र में तूफान के दौरान किसी भी प्रकार की जानकारी का संकलन कर उसके निस्तारण हेतु कोविड-19 निवारण कक्ष ही तूफान की नियंत्रण कक्ष हेतु कार्य करने का आदेश जारी किया। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 02955263237 रहेंगे।