मावली। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर का प्रतिनिधिमंडल आज जयपुर में शिक्षा मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला से मिला तथा तृतीय श्रेणी षिक्षकों के स्थानान्तरण समेत नो सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु के नेतृत्व में इस प्रतिनिधि मण्डल ने मांग पत्र के जरिए कहा कि थर्ड ग्रेड शिक्षको के स्थानांतरण की सूची जारी की जाए। प्रदेश में थर्ड ग्रेड से सेकंड ग्रेड विषयवार डीपीसी की जाए। राजकीय विद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए पोशाक वितरण की जाए। राजकीय कर्मचारियों के बोनस में 25प्रतिषत कटौती नहीं की जाए। पीडी वेतन को समाप्त कर एक समान बजट दिया जाए। दूध योजना का पाउडर विद्यालय को प्राप्त हो चुका लेकिन गैस की राशि भी जमा की जाए। प्रदेश में सामाजिक लेवल 2 शिक्षकों के लिए पदोन्नति का मार्ग खोला जाए। इस दौरान राजेश कुमार पारोसिया, मुकेश कुमार, जसोदा,सरिता सासर आदि उपस्थित थे।
Home>>देश प्रदेश>>तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानान्तरण समेत विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षामंत्री को सौंपा ज्ञापन
देश प्रदेश